अम्ल कितने प्रकार के होते हैं? Amal Kitne Prakar Ke Hote Hai?
1,239 views
7 Votes
7 Votes
अम्ल कितने प्रकार के होते हैं? Or, Amal Kitne Prakar Ke Hote Hai? Or, अम्ल के प्रकारो को लिखें।

1 Answer

3 Votes
3 Votes
 
Best answer

अम्ल सामान्यतः चार (4) प्रकार के होते हैं, जो निम्नलिखित हैं (In generally there are four types of acids which is given below) :

  • खनिज अम्ल (Minerals Acid) : जिस अम्ल की प्राप्ति खनिजों से होती है, उसे खनिज अम्ल कहते हैं।

जैसे- सल्फ्यूरिक अम्ल (H2SO4), हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCl), नाइट्रिक अम्ल (HNO3) आदि.

  • कार्बनिक अम्ल (Organic Acid) : वे अम्ल जिसकी प्राप्ति जंतुओं या पौधों से होती है, उसे कार्बनिक अम्ल कहते हैं।

जैसे- सिट्रिक अम्ल, लैक्टिक अम्ल, एसिटिक अम्ल आदि.

  • ऑक्सी अम्ल (Oxy Acid) : जिस अम्ल में हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन दोनों हो, उसे ऑक्सी अम्ल कहते हैं।

जैसे- सल्फ्यूरिक अम्ल (H2SO4), नाइट्रिक अम्ल (HNO3) आदि.

  • हाइड्रा अम्ल (Hydra Acid) : जिस अम्ल में केवल हाइड्रोजन हो परंतु ऑक्सीजन (O2) नहीं हो, उसे हाइड्रा अम्ल कहते हैं।

जैसे- हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCl), हाइड्रोजन ब्रोमाइड (HBr), हाइड्रोजन क्लोराइड (HF) आदि.

RELATED DOUBTS

Peddia is an Online Question and Answer Website, That Helps You To Prepare India's All States Boards & Competitive Exams Like IIT-JEE, NEET, AIIMS, AIPMT, SSC, BANKING, BSEB, UP Board, RBSE, HPBOSE, MPBSE, CBSE & Other General Exams.
If You Have Any Query/Suggestion Regarding This Website or Post, Please Contact Us On : [email protected]

CATEGORIES