इंटरनेट (Internet) में प्रयुक्त एड्रेस के मूलभूत हिस्से (Basic Parts) को ही डोमेन (Domain) या इंटरनेट एड्रेस (Internet Address) कहा जाता है।
इंटरनेट से जुड़े हर कंप्यूटर का एक खास और अलग डोमेन नेम (Domain Name) होता है, जिसे डोमेन नेम सिस्टम (Domain Name System) भी कहते हैं।
डोमेन नेम सिस्टम को तीन भागों में बांटा जा सकता है :
- जेनेरिक डोमेन (Generic Domain)
- कंट्री डोमेन (Country Domain)
- इनवर्स डोमेन (Inverse Domain)