प्रकाश संश्लेषण। Prakash Sanshleshan
जिन पौधों में पर्णहरित (Chlorophyll) होती है, वे प्रकाश की उपस्थिति में कार्बन-डाइ-ऑक्साइड (CO2) और जल (H2O) के संयोग से कार्बोहाइड्रेट का निर्माण करते हैं।
कार्बोहाइड्रेट के निर्माण की जो क्रिया प्रकाश की उपस्थिति में होती है, उसे प्रकाश-संश्लेषण (Photosynthesis) कहा जाता है।
कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrate) के निर्माण के साथ-साथ ऑक्सीजन निर्मुक्त होता है, और प्रकाश-ऊर्जा (Light Energy) संचित होती है।
इस क्रिया के लिए पर्णहरित उपस्थित होता है। जैसे - पत्ती के प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को निम्नलिखित समीकरण (Equation) द्वारा अभिव्यक्त किया जाता है -
6CO2 + 12H2O →6H2O + 6(CH2O) + 6O2 = 673 Calorie