जल, वायु, हिम आदि प्रकृति के अन्य कारकों द्वारा लाए गए कणों या अवसादो के किसी स्थान पर जमा होने से निर्मित चट्टानें अवसादी चट्टानें या परतदार चट्टानें (Sedimentary Rocks) कहलाती हैं।
ऐसी चट्टानें काल के विभिन्न चरणों में दबाव अथवा रासायनिक प्रतिक्रिया स्वरूप परत रूप में ठोस में बदल जाती है। इसी से इन्हें अवसादी या परतदार चट्टान कहते हैं।