राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) है।सन् 1956 ई० में जयपुर को राजस्थान राज्य की राजधानी बनाया गया।
राजा जयसिंह द्वितीय के नाम पर ही इस शहर का नाम जयपुर पड़ा। जयपुर को गुलाबी शहर (Pink City) के नाम से भी जाना जाता है।
राजस्थान के तात्कालिक महाराज सवाई रामसिंह ने इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ प्रिंस ऑफ वेल्स युवराज अल्बर्ट के स्वागत में पूरे शहर को गुलाबी रंग से सजा दिया था। तभी से शहर का नाम गुलाबी नगरी या फिर कहे तो Pink City पड़ा है।
इतना ही नहीं जयपुर को पूर्व का पेरिस के नाम से भी जाना जाता है। सन् 1727 ई० मेें कछवाहा वंश के महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय द्वारा जयपुर की स्थापना की गई थी।