ढ़ाका (Dhaka), बांग्लादेश की राजधानी है। यह बांग्लादेश की राजधानी होने के साथ-साथ यहां का औद्यौगिक और प्रशासनिक केन्द्र भी है। मुगल शासन काल में ढाका को जहांगीर नगर के नाम से जाना जाता था।
मुगल शासन काल में यह बंगाल प्रांत की राजधानी हुआ करती था। सन् 1972 ई. में यह बांग्लादेश की राजधानी बना।