भूटान की राजधानी थिंपू (Thimphu) है। थिंपू पर्वतीय राष्ट्र भूटान की राजधानी होने के साथ-साथ यहां का सबसे बड़ा शहर (Biggest City) भी है।
सन् 1955 ई० में थिम्पू को भूटान की प्राचीन राजधानी पुनाखा के स्थान पर राजधानी बनाया गया था।
भूटान हिमालय (Himalayas) पर बसा दक्षिण एशिया (South Asia) का एक छोटा सा देश है। वैसे तो यह सांस्कृतिक और धार्मिक तौर पर तिब्बत (Tibet) से जुड़ा है, परंतु भौगोलिक और राजनीतिक परिस्थितियों के दृष्टिकोण से वर्तमान में यह भारत के करीब है।
यहां की मुद्रा का नाम भूटानी नगुल्टम (Bhutanese Ngultrum) है।
यहाँ की जलवायु (Climate) मुख्य रूप से उष्णकटिबंधीय (Tropical) है।