साम्यवाद (Communism) कार्ल मार्क्स का विचारधारा है, जिसके अनुसार-
केन्द्रीय सरकार की समाप्ति, समुदायों का निजी शासन, संपत्ति पर समुदायों का अधिकार, वरग्राहित समाज का निर्माण, व्यक्ति की समानता, कार्य एवं उसकी योग्यता के क्षमता के अनुसार, धन या वस्तुओं का वितरण उसकी आवश्यकताओं के अनुसार आदि बातें सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक जीवन का मार्गदर्शन करती है।
मार्क्स की विचारधारा को वैज्ञानिक समाजवाद कहते है। लेनिन ने उसे क्रांतिकारी रूप दिया और क्रांतिकारी समाजवाद ही साम्यवाद कहलाता है।