साइक्लोट्रोन (Cyclotron) एक कण त्वरक (Particle Stimulator) है। प्रोफेसर ई.ओ. लारेंस (Professor E.O. Laurance) ने साइक्लोट्रॉन का आविष्कार किया।
साइक्लोट्रॉन इस सिद्धांत पर कार्य करता है कि जब किसी धनावेशित कण को उच्च आवृति वाले विद्युत क्षेत्र में प्रबल चुम्बकीय क्षेत्र का उपयोग करते हुए बार-बार गति करवाई जाएं तो आवेशित कण त्वरित हो जाता है तथा इसकी ऊर्जा बहुत अधिक बढ़ जाती है
साइक्लोट्रोन अनावेशित कणों (जैसे न्यूट्रोन) को त्वरित नहीं कर सकता है।
साइक्लोट्रोन इलेक्ट्रॉन को त्वरित नहीं कर सकता क्योंकि इसका द्रव्यमान बहुत कम होता है।