तेज (Tej) ऑनलाइन पेमेण्ट सर्विस (Online Payment Service) है।
भारत के लिए बनाए गए गूगल के नए डिजिटल भुगतान एप्लीकेशन तेज के जरिए रुपये भेजने, बिलों का भुगतान करने, ऑनलाइन खरीदारी करने जैसी सुविधा उपलब्ध है।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payment Corporation of India—NPCI) के यूनिफाइड पेमेण्ट इण्टरफेस (Unified Payment Interface—UPI) का इस्तेमाल करके, तेज के माध्यम से रुपये ट्रांसफर करना आसान और सुरक्षित है।
प्रमुख पेमेण्ट गेट-वे सर्विस प्रोवाइडर निम्न हैं :
- रोजर पे (Rozar Pay) — 2014 से फिनटेक कंपनी द्वारा
- पेटीएम (Paytm) – 2009 से पेटीएम कंपनी द्वारा
- पेयपल (PayPal)— 2015 से पेय पल होल्डिंग कंपनी द्वारा
- गूगल पे (Google Pay)— 2018 से गूगल कंपनी द्वारा