जब किसी झील की तली से उठकर वायु बुलबुला ऊपरी सतह तक आएगा तो उसका आकार बढ़ जाएगा।
प्रति एकांक क्षेत्रफल पर लगने वाले बल को दाब कहते हैं । यह एक अदिश राशि है।
P = F/A
जहाँ, P→ दाब (Pressure)
F →बल (Force)
A → क्षेत्रफल (Area)
दाब का S.I मात्रक Nm-2 होता है जिसे पास्कल (Pascal) भी कहते हैं। और इसे 'Pa' से सूचित किया जाता है। इसका विमीय सूत्र [ML-2T-2] होता है।
- वायुमंडलीय दाब को बार में मापा जाता है।
- 1 बार = 105 पास्कल होता है।
वायुमंडलीय दाब (Atmospheric Pressure) : वायु के द्वारा पृथ्वी के सतह पर लगाये जाने वाले बल को वायुमंडलीय दाब कहते हैं। वायुमंडलीय दाब को बैरोमीटर से मापा जाता है, जिसके अविष्कारक ई० टोरसेली हैं।