भारत के राष्ट्रपति भवन (President House) का निर्माण वर्ष 1929 में पूरा हुआ था। इसका निर्माण कार्य 1912 में शुरू हुआ था। इसका निर्माण वास्तुकार सर एडविन लुटियंस (Sir Adwin Lutyens) थे। स्वतंत्रता से पूर्व इसे वायसराय हाउस (Viceroy House) के नाम से जाना जाता था। राष्ट्रपति भवन में 340 कमरे है। इसे रायसीना हिल्स (Raiseena Hills) पर बनाया गया है।
राष्ट्रपति जाकिर हुसैन (Jakir Hossain) के समय यहाँ मुगल गार्डन (Mugal Garden) का निर्माण कराया गया था।