नागपुर (Nagpur) शहर के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम डॉ. भीमराव अम्बेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) के नाम पर रखा गया है।
नागपुर (Nagpur) को ऑरेंज सिटी (Orange City) के नाम से जाना जाता है। नागपुर शहर भारत का भौगोलिक केन्द्र है। देश का शून्य मील (Zero Mile) पत्थर नागपुर में ही स्थित है।
- पुणे (Pune) को 'क्वीन ऑफ डेक्कन (Queen of Deccan)' कहा जाता है।
- निजाम का शहर (City of Nizam), हैदराबाद (Hyderabad) को कहा जाता है।