भारत का अक्षांशीय (Latitudinal) विस्तार — 6°4' उत्तरी अक्षांश से - 37°6' उत्तरी अक्षांश तक है ।
Note : भारत की मुख्य भूमि का अक्षांशीय विस्तार 8° 4' से 37° 6' उत्तरी अक्षांश तक है। यदि इसमें द्वीपों को शामिल कर लिया जाए तो संपूर्ण भारत का अक्षांशीय विस्तार 6° 4' से 37° 6' उत्तरी अक्षांश के बीच होगा क्योंकि निकोबार में स्थित भारत का दक्षिणतम बिंदु 6° 4' पर स्थित है।