कच्छ का भूदृश्य निम्नस्थ समतल (Nimnastha Samatala) तथा बालुकामय मैदान(Baalukaamay Maidaan) है।
Note : कच्छ का रन (Rann of Kuchch) गुजरात जिले और पाकिस्तान के सिंध प्रांत में विस्तृत मौसमी दलदली प्रदेश है। लवणीय निम्न भूमि में यह प्रदेश ग्रीष्मकालीन मानसून के समय लवणीय परतों और कीचड़ से ढका रहता है। उसके पूर्व भाग पर थार का मरुस्थल स्थित है।