भारत में उच्च न्यायालयों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए_____
1. देश में 25 उच्च न्यायालय हैं
2. उनमें से तीन का क्षेत्राधिकार एक राज्य से अधिक है।
3. किसी भी संघ राज्य क्षेत्र का अपना उच्च न्यायालय नहीं है।
4. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश 62 वर्ष की उम्र तक पद धारित करते हैं।
इनमें से कौन-सा / से कथन सही है / हैं?
(a) 1, 2 और 4
(b) 2 और 3
(c) 1 और 4
(d) केवल 4