भारत के प्रधानमंत्री (Prime Minister) नियुक्त होते हैं (Are Appointed) ।
प्रधानमंत्री की नियुक्ति अनुच्छेद-75 के तहत राष्ट्रपति के करते हैं। सरकार की संसदीय व्यवस्था के अनुसार, राष्ट्रपति लोकसभा में बहुमत प्राप्त दल के नेता को प्रधानमंत्री नियुक्त करते हैं।
प्रधानमंत्री में ही वास्तविक कार्यकारी शक्तियाँ (de facto executive) निहित होती है।
राष्ट्रपति देश के प्रमुख है, जबकि प्रधानमंत्री सरकार (शासन) के प्रधान होते हैं।
प्रधानमंत्री की भूमिका पर विद्वानों का कथन है
(i) समान के बीच प्रथम तथा कैबिनेट रूपी चाप का मुख्य प्रस्तर - लॉर्ड मार्ले।
(ii) राज्य की नौका का कप्तान - मुनरो
(iii) राज्य के जहाज का मल्लाह - रैम्जे म्योर
(iv) तारों के बीच चंद्रमा - सर विलियम वर्नर हार्डकोर्ट।
(v) सूर्य के समान है जिसके चारों ओर ग्रह परिभ्रमण करते हैं - जेनिंग्स ।