पृथ्वी की घूर्णन गति (Rotational Speed of the Earth) : घूर्णन गति के कारण दिन-रात में परिवर्तन होता है, जो की परिक्रमण के कारण दिन-रात (Day Night) की अवधि में परिवर्तन तथा मौसम परिवर्तन होता है।
मौसमी परिवर्तन (Seasonal Change) सूर्य के उत्तरायण एवं दक्षिणायन खिसकने के कारण होता है। सूर्य (Sun) के अवस्थिति के कारण चार प्रकार के मौसम होते हैं।