राष्ट्रीय कोशिका विज्ञान केंद्र संस्था (Institution) का मुख्यालय पुणे में है।
मुख्य विशेषता (Main Feature) — इसे केंद्र ने अपने पीएचडी कार्यक्रमों में युवा वैज्ञानिक प्रतिभा और शोधार्थियों को बढ़ावा देने में और संरचनात्मक जीव विज्ञान, स्टेम सेल जीव विज्ञान में अत्याधुनिक अनुसंधान (Cutting-edge Research) के क्षेत्रों में काम करने में नई पहल की हैं।