राष्ट्रीय जैव चिकित्सा जीनोमिक्स संस्थान संस्था (Institution) का मुख्यालय कल्याणी में है।
मुख्य विशेषता (Main Feature):-
यह संस्थान स्वास्थ्य अवं रोगों के लिये जीनोमिकी में तीव्रता लाने तथा रोगों एवं स्वास्थ्य संबंधी लक्षणों की जानकारी देने वाले जीनोमिक प्रमाण तलाशने में जुटा है।