थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना एक रूसी महिला मैडम एच.पी. ब्लावेट्स्की (Madam HP Blavatsky), अमेरिकी सैनिक अधिकारी कर्नल अल्कॉट, विलियम क्वॉन जज एवं अन्य द्वारा 1875 ई. में न्यूयॉर्क (New York) में की गई थी।
इस सोसाइटी के संस्थापक 1882 ई. में मद्रास के पास अड्यार नामक स्थान पर सोसाइटी का मुख्यालय स्थापित किए, जो बाद में इसका अंतरराष्ट्रीय कार्यालय बना।
इसका मुख्य उद्देश्य प्राचीन हिंदू धर्म में लोगों के आत्मविश्वास को जगाना और बढ़ाना तथा धर्म को समाज सेवा का मुख्य आधार बनाना था।
जबकि राजा राममोहन राय द्वारा 1828 ई. में ब्रह्म समाज एवं स्वामी विवेकानंद द्वारा 1897 ई. में रामकृष्ण मिशन की स्थापना की गई थी।