वायुमण्डल की क्षोभमण्डल (Troposphere) में मौसम की सभी परिघटनाएँ होती हैं। क्षोभमण्डल ध्रुव (Pole) पर 8 कि०मी० और विषुवत् रेखा (Equator) पर लगभग 18 कि०मी० होता है।
क्षोभमण्डल में तापमान की गिरावट प्रति 165 मी. पर 1°C कम हो जाती है।
- क्षोभमण्डल को संवहनमंडल ( Convection Circle) और अधोमंडल (Subdivision) भी कहते हैं।
- समताप मण्डल (Stratosphere) वायुयान उड़ाने के लिए आदर्श है। यह 18 से 32 कि.मी. तक पाई जाती है, जो समान तापमान धारण करता है।