एक विद्युत विभव के अंतर्गत कोलाइडी कणों की गति को वैद्युत कण संचलन (Electric Particle Movement) कहते हैं।
विद्युत विभव (Electric Potential) : किसी परिपथ के किसी बिंदु पर अनंत से एकांक धन आवेश लाने में जो कार्य होता है, उसे विद्युत विभव कहते हैं।
विद्युत विभव = कार्य/ आवेश
इसका S.I मात्रक जूल प्रति कुलम्ब Joule Per Coulomb) होता है, जिसे वोल्ट (Volt) कहते हैं।
ब्राउनियन गति (Brownian Movement) : किसी तरल के अंदर तैरते हुए कणों की टेढी-मेढी गति को ही ब्राउनी गति (Brownian Movement) कहते हैं।
टिंडल प्रभाव (Tyndall Effect) : जब प्रकाश किसी कोलाइडी माध्यम से होकर गुजरता है, तो इन कणों के द्वारा प्रकाश का प्रकीर्णन होने लगता है, इस घटना को ही टिंडल प्रभाव कहते हैं।
लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम तथा बैंगनी रंग का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है।
विसरण (Diffusion) : दो या दो से अधिक पदार्थों का स्वतः एक दूसरे से मिलकर समांग मिश्रण बनाने की क्रिया को विसरण कहते हैं। गैसों में विसरण क्रिया सबसे अधिक होती है।