भारत के निम्नलिखित क्षेत्रों में से उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक उष्णकटिबंधीय आर्द्र सदाबहार वन नहीं उगते।
भारत में उष्णकटिबंधीय आद्र सदाबहार वन पूर्वीघाट पश्चिमी घाट उत्तरी पूर्वी क्षेत्र (मेघालय एवं असम का क्षेत्र) एवं हिमालय के भावर क्षेत्रों में पाये जाते हैं।
यहां औसत वार्षिक वर्षा 200 सेमी० से अधिक होती है।
इस प्रकार के वन में बांस, बेंत, खर, रोजवुड आयरन वुड आदि वनस्पतियां पायी जाती है।