जल के हिमीकरण (Freezing of Water) के होने पर इसका ताप अपरिवर्तित (Unchanged) रहता है। निश्चित ताप पर द्रव का ठोस में बदलना हिमीकरण (Freezing) कहलाता है, तथा इस निश्चित ताप को द्रव का हिमांक (Freezing Point) कहते हैं। अतः इन विकल्पों में से विकल्प (B) सही उत्तर होगा।