जूट (Jute), रेशेदार फसल (Fibre crop) का प्रयोग मोटे कपड़े, थैले, बैग और सजावटी समान बनाने के लिए किया जाता है।
रेशेदार फसलों से रेशे प्राप्त होते है जिससे कपड़ा, जूट बैग, टाट व रस्सी आदि तैयार होते हैं। जैसे– कपास, जूट, पटसन, सनई आदि।
- जूट को गोल्डन फाइबर कहा जाता है।
- पटसन को सुनहरा रेशा कहा जाता है।
- जूट के प्रमुख उत्पादक राज्यों पश्चिम बंगाल, बिहार एवं असम है।