ओलंपिक के इतिहास में माइकल फेल्प्स (Michael Phelps) खिलाड़ी ने सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीते है। 'गोल्डेन शार्क' के रूप में विख्यात फेल्प्स ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में तैराकी की विभिन्न स्पर्धाओं में आठ स्वर्ण पदक जीते।
- आधुनिक ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का प्रारंभ 1896 ई० को फ्रांस के बैरोन पियरे डि कोबार्टिन के प्रयासों से यूनान के एथेंस में हुआ।
- भारतीय ओलंपिक परिषद (Indian Olympic Council) की स्थापना 1924 ई० में की गयी थी, और सर जे०जे० टाटा इसके प्रथम अध्यक्ष थे।
- अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की पहली भारतीय महिला सदस्य नीता अंबानी (Nita Ambani) हैं।
- ओलंपिक ध्वज बैरोन पियरे डि कोबार्टिन के सुझाव पर 1913 ई० में सृजन हुआ।
- 1972 ई० के म्यूनिख ओलंपिक में फिलीस्तीन आतंकवादी हमले में ग्यारह इजरायली एथलीट मारे गये थे।