प्रिज्म एक ऐसा समांग पारदर्शी माध्यम (जैसे काँच) होता है, जो किसी कोण (Angle) पर झुके हुए दो समतल पृष्ठों से घिरा होता है, अर्थात् किसी कोण पर झुके दो समतल पृष्ठों के बीच स्थित किसी पारदर्शी माध्यम को प्रिज्म (Prism) कहते हैं। अपवर्तन सतहों के मध्य का कोण प्रिज्म कोण (Prism Angle) कहलाता है।