मोडेम, स्टोरेज डिवाइस नहीं है। अतः विकल्प (4) सही उत्तर होगा।
मोडेम, Modulator Demodulator का संक्षिप्त रूप है। यह पीसी को टेलीफोन लाइन के सहारे इंटरनेट के साथ जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है।
यह टेलीफोन लाइन पर आने वाली एनालॉग संकेतों को डिजिटल संकेतों में बदलकर कम्प्यूटर को देता है तथा कम्प्यूटर द्वारा उत्पन्न डिजिटल संकेतों को एनालॉग संकेत में बदलकर लाइन पर भेजता है।
- हार्ड डिस्क, सीडी रोम तथा फ्लेश ड्राइव सभी स्टोरेज डिवाईस है।
- हार्ड डिस्क में कम्प्यूटर के प्रोग्रामों को स्टोर किया जाता है।
- सीडी रोम में बड़ी मात्रा में आंकड़ों एवं चित्रों को ध्वनि के साथ संग्रहित किया जाता है।