मशीन लैंग्वेज (Machine Language) एक हाई-लेवल लैंग्वेज नहीं है। अतः विकल्प (3) सही उत्तर होगा।
कम्प्यूटर पीढ़ी तथा उसमें प्रयुक्त भाषा के प्रकार—
- पहली पीढ़ी की कम्प्यूटर भाषा – मशीन भाषा
- दूसरी पीढ़ी की कम्प्यूटर भाषा – असेम्बली भाषा
- तीसरी पीढ़ी की कम्प्यूटर भाषा – उच्च स्तरीय भाषा
- चौथी पीढ़ी की कम्प्यूटर भाषा – डोमेन आधारित
- पाँचवीं पीढ़ी की कम्प्यूटर भाषा – कृत्रिम बुद्धिमता
उच्च स्तरीय भाषा का उदाहरण है— कोबोल, लोगो, बेसिक, एल्गोल, सी (C), सी ++ (C++) कोमोल, प्रोलॉग, स्नोबॉल, पास्कल, जावा आदि।