मेहरून्निसा जिसे नूरजहाँ के नाम से जाना जाता था, जहाँगीर (Jahangir) की पत्नी थी।
जहाँगीर को न्याय की जंजीर के लिए जाना किया जाता है। मुगल चित्रकला अपने चरमोत्कर्ष पर जहाँगीर के शासन काल में ही पहुंची थी। जहाँगीर ने आगा रजा के नेतृत्व में आगरा में एक चित्रणशाला की स्थापना की।
- औरंगजेब ने 1679 ई० में जजिया-कर को पुनः लागू किया।
- बुलन्द दरवाजा का निर्माण अकबर ने गुजरात-विजय के उपलक्ष्य में करवाया था।
- मुगलों की राजकीय भाषा फारसी थी।