चयनात्मक बिखराव किसके कारण होता है? Chinatmak Bikhrav Kiske Karan Hota Hai?
43 views
3 Votes
3 Votes

चयनात्मक बिखराव किसके कारण होता है? Chinatmak Bikhrav Kiske Karan Hota Hai?

1 Answer

0 Votes
0 Votes
 
Best answer

चयनात्मक बिखराव (Selective Scattering) गैसों, धूल के कण, द्रवग्राही नाभिक एवं कोलाइडी माध्यम सभी के द्वारा होता है। 

Note : 

  • प्रकीर्णन एक सामान्य भौतिक प्रक्रिया है जिसमें प्रकाश की किरणें माध्यम में उपस्थित कारकों के कारण अपने सरल रेखीय पथ से विचलित हो जाते हैं।
  • प्रकीर्णन के कारण ही कोलॉइड का पथ दिखाई से प्रकाश के गुजरने पर उसका पथ दिखता है जिसे टिण्डल प्रभाव कहते हैं। 
  • समुद्र का रंग नीला, आकाश का रंग नीला तथा सूर्योदय-सूर्यास्त के समय सूर्य का लाल दिखना प्रकीर्णन के उदाहरण हैं। 
  • जिस रंग का तरंगदैर्ध्य जितना कम उसका प्रकीर्णन उतना हीं अधिक होता है।
  • गैस – वायु का समांगी मिश्रण है। 
  • वायु में धूल के कण ऐरोसॉल कोलाइड का निर्माण करता है। 
  • जब एक पदार्थ को दूसरे में छितर-बितर कर दिया जाता है तो इसे कोलॉइड कहते हैं।
  • दूध - पायस, रक्तसोल एवं पनीर - जेल कोलॉइड के उदाहरण हैं।

RELATED DOUBTS

Peddia is an Online Question and Answer Website, That Helps You To Prepare India's All States Boards & Competitive Exams Like IIT-JEE, NEET, AIIMS, AIPMT, SSC, BANKING, BSEB, UP Board, RBSE, HPBOSE, MPBSE, CBSE & Other General Exams.
If You Have Any Query/Suggestion Regarding This Website or Post, Please Contact Us On : [email protected]

CATEGORIES