फेसबुक का आविष्कार Mark Zuckerberg ने किया था। इस सोशल नेटवर्किंग सर्विस को उन्होंने सन् 2004 में आविष्कार किया था।
Mark Zuckerberg ने अपने कॉलेज हावर्ड यूनिवर्सिटी के roommate क्लासमेट दोस्तो Eduardo saverin, Andrew McCullum, Dustin Moskowitz, Chris Hughes के साथ मिल कर बनाई थी।
शुरुआत में यह वेबसाइट केवल हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए ही सीमित थी।लेकिन बाद में इसको यूनाइटेड स्टेट और कनाडा अन्य बोस्टन एरिया के यूनिवर्सिटियो के लिए भी शुरू कर दी गयी।
2006 September में फेसबुक को पब्लिक के लिए कुछ नियमों के साथ अवेलेबल कर दिया गया. शर्त ये थी की एक वैलिड ईमेल और 13 वर्ष के ऊपर के लोग ही इसमें फ्री में साइनअप कर सकते हैं।