पी०एम०ए०वाई० (शहरी) की सब्सिडी को चैनलाइज करने के लिए केंद्रीय आवास बैंक (National Housing Bank—NHB) केंद्रीय एजेंसी को चुना गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश के सभी लोगों को वर्ष 2022 तक घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। अब इसे बढ़ाकर मार्च, 2024 तक कर दिया है।
इन्दिरा आवास योजना का नाम बदलकर पी०एम०ए० वाई ० योजना कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना को तीन चरणों में बाँटा गया है—
(I) पहला चरण जून 2015 से मार्च, 2017 तक था।
(ii) दूसरा चरण अप्रैल 2017 से मार्च, 2019 तक रहा था।
(iii) तीसरा चरण अप्रैल 2019 से मार्च, 2022 तक रहेगा।
NHB (एनएचबी)– राष्ट्रीय आवास बैंक की स्थापना 9 जुलाई 1988 को की गई थी।
NHB का उद्देश्य— आवास वित्त संस्थानों को बढ़ावा देना तथा वित्तीय और अन्य सहायता प्रदान करना है।