लिथुआनिया (Lithuania) की राजधानी विल्निअस (Vilnius) है। यह देश यूरोप महाद्वीप के उत्तरी भाग में बाल्टिक सागर (Baltic Sea) के किनारे स्थित है, तथा यह बाल्टिक देशों (लिथुआनिया, लाटविया और एस्टोनिया) में सबसे बड़ा देश है।
लिथुआनिया के लोग बाल्इटिक समुदाय के हैं, और इस देश का कुल क्षेत्रफल (Total Area) लगभग 65,200 वर्ग किलोमीटर है।
इस देश की कुल आबादी (Total Population) करीब 3.2 मिलियन है, तथा यहाँ की राष्ट्रीय मुद्रा (National Currency) लिटास है।