भूमध्य सागर का प्रकाश -स्तंभ स्ट्राम्बोली (Stamboli) कहते हैं
भूमध्य सागर में सिसली के उत्तर में लिपारी द्विप पर अवस्थित है। इसमें सदा प्रज्वलित गैस निकला करती है। जिससे सदा आसपास का भाग प्रकाशित रहता है इस कारण इस ज्वालामुखी को भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ कहते हैं