मानव विकास (Human Development) के चार प्रमुख स्तंभ या घटक इस प्रकर हैं—
- समता (Equity)
- सतत पोषणीयता (Sustainability)
- उत्पादकता (Productivity)
- सशक्तिकरण (Empowerment)
समता का अर्थ है कि लोगों को लिंग, प्रजाति, आय, इत्यादि के भेदभाव के विचार के बिना उपलब्ध अवसरों तक पहुँच समान होना चाहिए।
पोषणीयता का अर्थ है, अवसरों की उपलब्धता में निरंतरता, जिससे प्रत्येक पीढ़ी को समान अवसर मिले।
उत्पादकता का अर्थ है लोगों में क्षमताओं का निर्माण करके मानव श्रम उत्पादकता में वृद्धि करना।
सशक्तिकरण का अर्थ है अपने विकल्प चुनने के लिए शक्ति प्राप्त करना।