सुरेंद्रनाथ बनर्जी (Surendra Nath Banerjea) द्वितीय भारतीय थे, जिन्होंने आई.सी.एस. (ICS) परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
इनकी प्रथम नियुक्ति सिलहट (बांग्लादेश) में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के पद पर हुई थी। यहीं पर मामूली भूल की वजह से 1874 ई. में इन्हें पद से हटाया गया।