यदि एक प्रोटॉन एवं एक इलेक्ट्रॉन किसी धन आवेशित प्लेट से समान दूरी पर अवस्थित हों? Yadi Ek Protton Avm Ek Electron Kisi Dhan Aaveshit Plate Se Saman Duri Per Avasthit Hon?
(A) दोनों कण दायीं ओर समान त्वरण से गतिमान होंगे।
(B) इलेक्ट्रॉन दायीं ओर बहुत कम त्वरण से गति करेंगे।
(C) प्रोट्रॉन प्लेट की ओर बहुत कम त्वरण से चलेंगे।
(D) प्रोट्रॉन की अपेक्षा इलेक्ट्रॉन प्लेट की ओर 2000 गुना गति से चलेंगे।