बंबई (Bombay) में अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस की स्थापना सन् 1920 में हुई ।
एम.एन. जोशी, जोसेफ बैपटिस्टा तथा लाला लाजपत राय के प्रयासों से अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस या अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) की स्थापना बंबई में 31 अक्टूबर, 1920 को हुई।
लाला लाजपत राय इसके प्रथम अध्यक्ष और दीवान चमनलाल प्रथम महासचिव थे।