धागे के एक सिरे पर बंधे पत्थर के टुकड़े को, धागे के दूसरे सिरे को हाथ में पकड़कर, वृत्ताकर घुमाया जाता है। अगर धागे की लम्बाई व टुकड़े के वेग दोनों को दो गुना करने पर धागे का तनाव पहले की अपेक्षा —
(A) दो गुना हो जाएगा
(B) चार गुना हो जाएगा
(C) आधा रह जाएगा
(D) अपरिवर्तित रहेगा