एक व्यक्ति पानी में स्थिर नाव के एक सिरे पर खड़ा है। जल प्रतिरोध की अपेक्षा कर दें। वह व्यक्ति अब नाव के दूसरे सिरे की ओर चला जाता है और नाव पुनः स्थिर हो जाती है। जल के संबंध में 'व्यक्ति एवं नाव' तंत्र के द्रव्यमान के केन्द्र स्थिर रहेगा
(A) केवल तब जब व्यक्ति तथा नाव के द्रव्यमान समान है।
(B) सभी स्थितियों में है।
(C) केवल तब जब व्यक्ति तथा नाव अन्त में स्थिर है।
(D) केवल तब जब व्यक्ति नाव पर त्वरण के बगैर गतिमान होता है।