भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणी छोड़ केप कोमोरीन (कन्याकुमारी, तमिलनाडु) है ।
Note : भारत मुख्य भूमि का दक्षिणतम छोर केप कोमोरीन जो कन्याकुमारी (तमिलनाडु) में स्थित है, जहां भारतीय प्रायद्वीप संकरा होते हुए समुद्र में विलीन हो जाता है, जबकि भारतीय संघ का दक्षिणतम बिन्दु इन्दिरा प्वॉइंट (6°7') ग्रेट निकोबार द्वीप में स्थित है।