मांट्रियल प्रोटोकॉल (Montreal Protocol) का लक्ष्य ओजोन अवक्षय करने वाले तत्वों को कम करना है।
मांट्रियल प्रोटोकॉल की प्रथम बैठक हैलसिंकी में 1989 ई० में हुई थी। इस प्रोटोकॉल को 196 देशों ने मान्यता दी है।
- ओजोन परत हानिकारक पाराबैगनी किरण से हमारी रक्षा करती है।
- CFC, हेलोन्स CCl4, आदि ओजोन अवक्षय के मुख्य कारक है। ओजोन गैस का सामान्य सूत्र 03, होता है।
- ओजोन परत की मोटाई को डॉबसन इकाई में मापते हैं।
- ओजोन परत समताप मंडल (Stratosphere) में पाई जाती है।
- ओजोन संरक्षण दिवस प्रति वर्ष 16 सितम्बर को मनाया जाता है।
- जैवविविधता दिवस प्रतिवर्ष 22 मई को मनाया जाता है।