संघनन (Condensation) का एक रूप जो दृश्यता कम कर देता है, और श्वास की समस्याएँ पैदा कर देता है उसे धूम-कुहासा (Smog) कहा जाता है ।
संघनन (Condensation) : जल की गैसीय अवस्था के तरल या ठोस अवस्था में परिवर्तित होने की क्रिया को संघनन कहते हैं।
संघनन दो कारकों पर निर्भर करता है—
(i) तापमान में पर तथा
(ii) वायु की सापेक्ष आर्द्रता पर।
ओसांक (Dew Point) : वायु के जिस तापमान पर जल अपनी गैसीय अवस्था से तरल या ठोस अवस्था में परिवर्तित होती है, ओसांक कहलाता है।
ओसांक पर वायु संतृप्त हो जाती है, और उसकी सापेक्ष आर्द्रता 100% होती है।
ओस पड़ने के लिए ओसांक का हिमांक (0°C) से ऊपर होना चाहिए।
- जमी हुई ओस को ही सूपाला या तुषार (Frost) कहते हैं।
- वायुमंडल की निचली परतों में एकत्रित धूल-कण, धुएँ के रज एवं संघनित जल पिण्डों को कोहरा कहते हैं