मैग्नीशियम सल्फेट (MgSO4.7H2O) को इप्सम नमक के रूप में भी जाना जाता है।
मैग्नीशियम (Mg) के अयस्क — मैग्नेसाइट, डोलोमाइट, इप्सम लवण, कीसेराइट आदि हैं।
- प्लास्टर ऑफ पेरिस जिप्सम से बनता है।
- बेरियम सल्फेट का उपयोग बेरियम मील के रूप में उदर के X–ray में होता है।
- एस्बेस्टॉस कैल्सियम और मैग्नीशियम से बनती है।
- वायुयान के निर्माण में पेलेडियम धातु प्रयुक्त होती है।
- बारूद में 75% पोटैशियम नाइट्रेट, 10% गंधक व चारकोल 15% होता है।
- प्लैटिनम को "सफेद सोना'' कहा जाता है।
- स्वर्ण लेपन में पोटैशियम ओरिसायनाइड का प्रयोग विद्युत अपघट के रूप में होता है।