30 मई 1919 को अपना अलंकरण भारत सरकार को लौटाने वाले व्यक्ति कौन थे? 30 Mai 1919 Ko Apna Alnkaran Bharat Sarkar Ko Laut Aane Wale Vyakti Kaun The?
179 views
3 Votes
3 Votes

30 मई 1919 को अपना अलंकरण भारत सरकार को लौटाने वाले व्यक्ति कौन थे? 30 Mai 1919 Ko Apna Alnkaran Bharat Sarkar Ko Laut Aane Wale Vyakti Kaun The?

(A) रविंद्रनाथ टैगोर 

(B) महात्मा गांधी 

(C) तेज बहादुर सप्रू 

(D) जमनालाल बजाज

1 Answer

1 Vote
1 Vote
 
Best answer

13 अप्रैल, 1919 को जालियाँवाला बाग हत्याकांड के बाद रवीन्द्रनाथ टैगोर ने ब्रिटिश सरकार प्रदान की गई नाइटहुड' की उपाधि 30 मई, 1919 लौटा दी।

Note : 

  • महात्मा गाँधी ने जालियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के विरोध में कैसर - ए - हिन्द की उपाधि लौटा दिया।
  • जमना लाल बजाज ने राय बहादुर की उपाधि, इस घटना के बाद लौटा दिया।
  • जालियाँवाला बाग हत्या के जाँच के लिए काँग्रेस ने मालवीय समिति बनाया था।
  • रवीन्द्रनाथ टैगोर को 1915 में ब्रिटिश सरकार की ओर से नाइटहुड की उपाधि दिया गया था।
  • वायसराय के कार्यकारिणी परिषद के सदस्य शंकरन नायर ने त्याग पत्र दे दिया था।
  • जलियाँवाला हत्या काण्ड के समय पंजाब का उप-राज्यपाल माइकल ओ डायर था ।
  • इस काण्ड में भारतीय सरकारी गवाह हंसराज बन गया।
  • उस समय मॉर्शल लॉ लागू किया गया था, जिसका उल्लंघन मानते हुए जनरल आर० ओ डायर ने गोली चलाने का आदेश दिया, जिसमें सरकारी रिपोर्ट में 379 व्यक्तियों की मृत्यु होने की पुष्टि की ( हण्टर आयोग)
  • ब्रिटिश प्रेस ने जनरल आर० डायर को ब्रिटिश साम्राज्य का शेर की संज्ञा दी।

RELATED DOUBTS

Peddia is an Online Question and Answer Website, That Helps You To Prepare India's All States Boards & Competitive Exams Like IIT-JEE, NEET, AIIMS, AIPMT, SSC, BANKING, BSEB, UP Board, RBSE, HPBOSE, MPBSE, CBSE & Other General Exams.
If You Have Any Query/Suggestion Regarding This Website or Post, Please Contact Us On : [email protected]

CATEGORIES