भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) के अध्यक्ष निर्वाचित होने वाला प्रथम यूरोपीयन जॉर्ज यूले (George Yule) थे। इन्होंने कांग्रेस के 1888 ई० में इलाहाबाद अधिवेशन की अध्यक्षता की थी।
भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के प्रथम अधिवेशन बॉम्बे में (अध्यक्ष— व्योमेशचन्द्र बनर्जी), द्वितीय अधिवेशन कलकत्ता में (अध्यक्ष— दादाभाई नौरोजी), तृतीय अधिवेशन मद्रास में (अध्यक्ष— बदरुद्दीन तैय्यबजी) तथा चौथे अधिवेशन इलाहाबाद में (अध्यक्ष— जॉर्ज यूले) थे।
- काँग्रेस पार्टी के जनक ए० ओ० ह्यूम को माना जाता है।
- काँग्रेस पार्टी के प्रथम महासचिव ए० ओ० ह्यूम (A. O. Hume) थे।
- काँग्रेस शब्द संयुक्त राज्य अमेरिका(United States of America) से लिया गया है।
- काँग्रेस शब्द दादाभाई नौरोजी के सुझाव पर लिया गया।
- काँग्रेस का अर्थ है—सामूहिक वाद-विवाद का स्थान।
- काँग्रेस को लॉर्ड कर्जन ने ''देशद्रोही संगठन'' कहा था।