भारत में मौद्रिक नीति किसके द्वारा तैयार की जाती है? Bharat Mein Maudrik Niti Kiske Dwara Taiyar Ki Jaati Hai?
60 views
1 Vote
1 Vote

भारत में मौद्रिक नीति किसके द्वारा तैयार की जाती है? Bharat Mein Maudrik Niti Kiske Dwara Taiyar Ki Jaati Hai?

1 Answer

0 Votes
0 Votes
 
Best answer

भारत में मौद्रिक नीति भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा तैयार की जाती है।

रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति के तहत दो विधियाँ (उपकरण) अपनाया जाता है—

(1) मात्रात्मक साख नियंत्रण के अंतर्गत आता है :–

(i) बैंक दर (Bank Rate)

(ii) रेपो दर (Repo Rate)

(iii) रिवर्स रेपो दर (Reverse Repo Rate)

(iv) संवैधानिक तरलता अनुपात (Statutory Liquidity Ratio)

(v) नकद आरक्षित अनुपात (Cash Reserve Ratio)

(2) गुणात्मक साख नियंत्रण के अंतर्गत आता है :–

(i) सीमांत आवश्यकता (Margin Requirement)

(ii) साख की राशनिंग (Rationing of credit) 

(iii) नैतिक प्रभाव (Moral Suasion) 

(iv) प्रत्यक्ष कार्यवाही (Direct Action)

भारतीय रिजर्व बैंक के निम्नलिखित कार्य हैं —

(i) मुद्रा जारी करना – भारतीय अर्थव्यवस्था में 2 रुपये एवं उससे अधिक मूल्य की मुद्रा RBI द्वारा जारी किया जाता है। 

(ii) के बैंक के रूप में RBI बैंक के स्वैच्छिक एवं आवश्यक जमाएँ स्वीकार करता है तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें ऋण उपलब्ध कराता है।

(iii) सरकार के बैंक के रूप में RBI सरकार की जमाओं को स्वीकार करता है तथा आवश्यकतानुसार सरकारी प्रतिभूतियों के बदले सरकार को ऋण उपलब्ध करता है।

(iv) RBI मौद्रिक नीति का कार्यान्वयन करता है।

(v) साख नियंत्रण के तहत RBI अर्थव्यवस्था में मुद्रा की पूर्ति अथवा तरलता को नियंत्रित करता है।

(vi) विदेशी विनियम का प्रबंधन विदेशी मुद्रा का लेन-देन निर्धारित विनिमय दर पर करता है।

RELATED DOUBTS

1 Answer
4 Votes
4 Votes
149 Views
Peddia is an Online Question and Answer Website, That Helps You To Prepare India's All States Boards & Competitive Exams Like IIT-JEE, NEET, AIIMS, AIPMT, SSC, BANKING, BSEB, UP Board, RBSE, HPBOSE, MPBSE, CBSE & Other General Exams.
If You Have Any Query/Suggestion Regarding This Website or Post, Please Contact Us On : [email protected]

CATEGORIES