कार्बन और नमी की मात्रा के आधार पर कोयले की उच्चतम और निम्नतम गुणवत्ता वाली किस्में क्रमश: एन्थ्रासाइट (Anthracite) और पीट (Pete) है।
कोयले के प्रकार तथा उनमें मौजूद कार्बन की % मात्रा—
(i) एन्थ्रासाइट → 86-97%
(ii) बिटुमिनस → 65-85%
(iii) लिग्नाइट → 45-65%
(iv) पीट → 25-44%
- बॉक्साइट एल्युमिनियम का अयस्क है।